रांची, सितम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। त्योहारों का मौसम आते ही उपहार और खुशियों की सौगात लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बन जाती है। इसी कड़ी में हिन्दुस्तान अपने पाठकों के लिए एक बार फिर 'फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट जीतो गिफ्ट हर रोज प्रतियोगिता लेकर आया है। हिन्दुस्तान के इस खास प्रतियोगिता में भाग लेकर पाठक हर दिन आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। इसमें हर दिन अमेजन के सात गिफ्ट वाउचर, हर सप्ताह एक स्मार्टफोन और हर माह एक ई-स्कूटी जीतने का मौका दिया रहा है। सोमवार को हिन्दुस्तान कार्यालय में प्रतियोगिता का पहला लकी ड्रॉ निकाला गया। इंडियन ऑयल के एरिया सेल्स मैनेजर पंकज कुमार, पर्ल हाउस के निदेशक रवि रंजन और मोनिता गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि 20 सितंबर के अंक का लकी ड्रॉ निकाला। जिसमें सात लकी विनर चुने गए। इनमें अरगोड़ा निवासी कियांश कुमार माथुर, ना...