बोकारो, मई 17 -- चास प्रतिनिधि। चास किसान मजदूर संघ कार्यालय में समाजवादी नेता सह पूर्व मंत्री स्व.अकलू राम महतो का 78 वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर पर काफी संख्या में संघ के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री स्व. अकलूराम महतो के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान समर्थकों ने स्व. अकलूराम महतो के नीति व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर राजेश महतो ने कहा कि अकलूराम महतो एक विचार है। जिन्होंने जाति, धर्म आदि से ऊपर उठकर समाज हित में जीवनभर काम किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि विस्थापित, शोषित, दबे-कुचले लोगों का वे एक आवाज थे। उनके बताए रास्तें पर चलकर ही एक स्वच्छ और सुंदर समाज का निर्माण संभव है। अवसर पर एसएन सिंह, किशोरी कुम्हार, विरेन्द्र नाथ गोप, सृष्टिधर कुमार, चंद्र मोहन रजवार ,अजय पाल, करण बाउरी,आशीष महतो, दश...