नई दिल्ली, जून 28 -- नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं और किफायती दाम में बेस्ट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध तीन शानदार स्प्लिट एसी के बारे में बता रहे हैं। किफायती दाम में आने वाले ये एसी भयंकर गर्मी में आपको जनवरी जैसी ठंड का अहसास कराएंगे। हमारी इस लिस्ट में वोल्टास का एसी भी शामिल है। आइए जानते हैं इन एसी के बारे में।Cruise 1 Ton 3 Star Inverter Split AC with 7-Stage Air Filtration अमेजन इंडिया पर यह एसी 26,990 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस एसी को डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। एसी पर कंपनी 809 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो यह एसी 111 से 120 स्क्वेयर फीट तक के रूम को ठंडा कर देता है। इसकी एनर्जी रेटिंग 3 स्टार है। इसका...