गोरखपुर, अप्रैल 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तकनीक जीवन के हर आयाम को प्रभावित कर रही है। लेकिन महंगी तकनीक का इस्तेमाल सबके बस का नहीं है। ऐसे में प्रौद्योगिकी संस्थान जीवनोपयोगी तकनीक के किफायती मॉडल विकसित करें। उन्होंने कहा कि आवास, पर्यावरण और स्वच्छता आदि के लिए सस्ती और टिकाऊ तकनीक समय की मांग है। मुख्यमंत्री सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 91.22 करोड़ रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास तथा शिक्षकों-शोधार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी संस्थानों को किफायती और टिकाऊ मॉडल विकसित करने की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी तकनीक आनी चाहिए, जिससे आम जन...