नई दिल्ली, मई 25 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार, 24 मई को भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे के लिए कुल 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, इस टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद यह टीम काफी युवा दिखाई दे रही है। आईए एक नजर IPL की उन टीमों की लिस्ट पर जिनके खिलाड़ियों का चयन भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में हुआ है। इस लिस्ट में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस नंबर-1 है। वहीं आरसीबी और केकेआर के एक भी खिलाड़ी का चयन भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें- MI के लिए खुल गए नंबर-1 बनने के दरवाजे; GT, RCB और PBKS की हार से चमकी किस्मतगुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरे क...