नई दिल्ली, फरवरी 13 -- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। इस आईसीसी इवेंट के लिए क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है। इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली संभावित टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को जगह नहीं दी है। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया है। पीटरसन की टॉप-4 टीमों में भारत और पाकिस्तान दोनों है। यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को खलेगी परिवार की कमी, BCCI की नई नीति बनी रोड़ा केविन पीटरसन ने भारत और पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनलिस्ट के रूप में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को चुना है। साउथ अफ्रीका ने हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भा...