नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- आज 11 नवंबर को देवगुरु बृहस्पति वक्री होकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा शुक्र, सूर्य, बुध और शनि इन ग्रहों के परिवर्तन का सीधा असर मेष, वृषभ, तुला, कर्क, कुंभ और धनु राशि के जातकों पर रहेगा। गुरु के वक्री होने से कईराशियों की लाइफ में सुख समृद्धि और आर्थिक जीवन में लाभ भी हो सकता है। इन राशि वालों को लाभ मिलेगा। कर्क गुरु की उच्च राशि है, ऐसे में यह समय आत्ममंथन और अपनी सोच की दिशा बदलने का संकेत देता है। इससे पहले 18 अक्टूबर को बृहस्पति अपनी उच्च राशि में प्रवेश कर चुके थे। ऐसे में देवगुरु बृहस्पति की चाल इस समय बदलने जा रही है। गुरु की वक्री चाल किस राशि को लाभ पहुंचाएगी और इस साल के आखिर तक गुरु की क्या स्थिति रहेगी, यहां पढ़ें-साल के आखिर तक गुरु की क्या रहेगी स्थिति गुरु ग्रह 11 नवंबर की रात 10:11 ब...