गाजीपुर, जुलाई 21 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। नंदगंज बाजार में कपड़े की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर किन्नर गंगा की हत्या करने के आरोपी अजय राम के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हत्या करने के साथ ही माहौल को बिगाड़ने की कोशिश भी की गई थी। बता दें कि वर्चस्व को लेकर पिछले साल कस्बा में स्थित एक रेडिमेड की दुकान के अंदर घुसकर हत्यारों ने बरहपुर निवासी गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में करंडा थाना के सबुआ निवासी अजय राम, नंदगंज थाना के हकीमपुर निवासी मिथिलेश यादव, भुड़कुड़ा कोतवाली के पारसपुर बुढ़ानपुर निवासी रानी किन्नर और वाराणसी के सिकरौल पोखरा निवासी राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज के अलावा दो किशोर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी को गिरफ्त...