प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य व किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि के सानिध्य में किन्नर समुदाय ने योगाभ्यास किया। इंद्रपुरी कॉलोनी बैरहना में जुटे समाज के लोगों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपालभाति, ताड़ासन जैसी मुद्राओं से खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग किया। इस दौरान महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को उतारना चाहिए। इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मबल की प्राप्ति होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से यूनेस्को ने 21 जोन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया और इस दिन आज पूरा भारत ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम देशों में लोग योगाभ्यास कर स्वस्थ शरीर का संकल्प लेते हैं।

हिंदी ...