रामगढ़, जुलाई 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुटे किन्नरों ने शुक्रवार को भुरकुंडा थाना में प्रदर्शन कर संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पुलिस को सौंपा। इसमें नीतू किन्नर उर्फ विपिन ठाकुर और फलहारी बाबा पर समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि नीतू उर्फ विपिन ठाकुर ने समाज के साथ गद्दारी की है। उसे बुरे व्यववहार और बुरी आदतों के कारण पहले ही समाज से निकाला जा चुका है। इधर वो भुरकुंडा की गद्दी हड़पने के चक्कर में किन्नर समाज को बदनाम कर रहा है। लिंग परिवर्तन का जो आरोप वो लगा रहा है, वो निराधार है। ऐसा करने के पीछे उसकी मंशा विवाद कर गुरुमाता मुन्नी किन्नर की गद्दी हड़पना है, जिसका वे एक स्वर में विरोध करते हैं। गुरुमाता मुन्नी किन्नर ने कहा कि नीतू किन्नर ने पूरे समाज के साथ विश्वासघा...