धनबाद, फरवरी 3 -- जोड़ापोखर। झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की ओर से शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ होरलाडीह स्थित चिमनी शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की गई। चादर पोशी कर झरिया कोयलांचल में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इसके पूर्व सुबह में झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के अध्यक्ष छम छम देवी ने गरीबों और कुष्ठ रोगियों के बीच अनाज की राशि और कंबल का वितरण किया । उन्होंने कहा कि हमारा समाज यजमानों से बधाई लेने के बाद उसका उपयोग सिर्फ अपने उपर ही नहीं बल्कि यजमानों के पैसे से गरीब व लचर लोगों को सहायता पहुंचाने का काम करता है। गरीब लड़कियों की शादी में सहायता करते हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गरीब बच्चों को किताब व कलम आदि भी देते है। अपने यजमानों के लिए दुआ करती है। मौके पर निर्मला किन्नर, काजल किन्नर, रेखा किन्नर, राखी किन्नर, श्वेता किन्नर, कलावती क...