दुमका, फरवरी 15 -- दुमका। किन्नर समाज की टोली ने शुक्रवार एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी पितांबर सिंह खेरवार को आवेदन सौंपा। किन्नरों की टोली का नेतृत्व माही किन्नर कर रहा था। आवेदन में किन्नरों ने नोनीहाट स्थित सुभाष मेडिकल के मालिक पर गाली-गलौज करने एवं मारपीट का आरोप लगाया है। किन्नरों ने बताया कि अपने भरण-पोषण के लिए दुकानों एवं घरों में आकर पैसे आदि मांगते है। किन्नर पर्व त्योहारों के दिनों एवं बच्चे होने की खुशी में घर-घर जाकर बधाईयां गीत गाते है। उससे जो कुछ मिलता है, उसी से अपना गुजर-बसर करते है। बीते 11 फरवरी को रोज की तरह मांगने निकले थे। जहां सुभाष मेडिकल के मालिक अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। छोटी जाति के किन्नर बताते हुए जातिसूचक गाली देने का भी आरोप लगाया है। आईंदा मांगने आने पर जान से म...