मऊ, अगस्त 5 -- पूराघाट। कोपागंज नगर क्षेत्र के कोपा कोहना में श्रावण मास के अंतिम सोमवार एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर किन्नर समाज की ओर से एक भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। गुरु सलमा किन्नर के नेतृत्व में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन कर 320 जरूरतमंदों को अंगवस्त्र एवं सम्मान राशि भेंट की गई। इस आयोजन में दूर-दराज से आई गरीब महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को अंगवस्त्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित गुरु सलमा किन्नर ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष श्रावण के अंतिम सोमवार और रामनवमी के दिन नियमित रूप से किया जाता है, ताकि समाज के जरूरतमंद वर्ग को सहायता मिल सके और पुण्य का अवसर प्राप्त हो। इस अवसर पर पूजा किन्नर, हिना किन्नर, रेखा किन्नर, मुस्कान किन्नर, ज्योति किन्नर, साध्वी लाली, रुचिका किन्नर, काजल ...