कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता किन्नर समाज के महामंडलेश्वर के खिलाफ गुरुवार को किन्नरों ने ही कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही गंभीर आरोप लगाए। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। सरायअकिल थाना के एक गेस्ट हाउस में महीनाभर पहले दान को लेकर किन्नरों के बीच विवाद हो गया था। गेस्ट हाउस में जमकर विवाद हुआ था। किसी तरह मामला शांत हुआ था। इसके बाद किन्नर समाज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंदगिरी की तहरीर पर किन्नर मुस्कान व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस कार्रवाई के खिलाफ मुस्कान के नेतृत्व में किन्नर गुरुवार को कलक्ट्रेट में इकट्ठा हुए। किन्नरों ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सीमा क्षेत्र का उल्लंघन करके दान लिया जा रहा है। साथ ही जबरन वसूली की जा रही है। इसके लिए उन्होंने महामंडलेश्वर को भी ...