प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि उर्फ टीना मां की वाट्सएप ग्रुप पर साजिश के तहत छवि खराब करने का मामला प्रकाश में आया है। महामंडलेश्वर की शिष्या बैरहना इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी शोभा ने कीडगंज थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर के अनुसार लगभग एक माह से किन्नर समाज के विभिन्न व्हॉट्सएप ग्रुप पर गुरु मां की छवि खराब करने के लिए गाली-गलौज व धमकी की ऑडियो-वीडियो वायरल की जा रही है। इसमें कौशाम्बी निवासी मुस्कान, नेहा, आइशा, रेशमा, करीना, पलक समेत अन्य लोग शामिल हैं। आरोप है कि विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...