फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- कायमगंज, संवाददाता बरात में नेग मांगने जा रहे एक दल के किन्नरों के ऊपर दूसरे दल के किन्नरों ने रास्ते में हमला कर दिया। लाठी-डंडों, सरिया और असलहों से लैस आरोपियों ने रास्ता रोककर किन्नरों को पीटना शुरू कर दिया। हमले में आधा दर्जन से अधिक किन्नर घायल हो गए। एक किन्नर का सिर फट गया और हाथ टूट गया, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आईं। घसिया चिलौली स्थित बड़ी देवी मंदिर के समीप निवासी किन्नर आंचल गुरु रामकली शुक्रवार को अपने साथियों काजल गुरु, जहरीली गुरु, सोना गुरु, साजिद, मुन्ने खां निवासी पपड़ी खुर्द बुजुर्ग व अन्य के साथ एक गेस्ट हाउस बरात में नेग मांगने जा रही थीं। जैसे ही वह बाईपास स्थित एक हॉस्पिटल के पास पहुंची, तभी किन्नर विजय उर्फ आनंदी, सानिया उर्फ आमिर, आनंदी का जीजा और प्रदीप कुमार निवासी रूटौल ने दो आटो...