वाराणसी, नवम्बर 26 -- रामेश्वर। जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुइ ओझावा गांव में बुधवार देर शाम बाइक सवार तीन युवक आए। खुद को किन्नर बताते हुए महिला को झांसा देकर बाली ले उड़े। पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के बेटे प्रदीप की पत्नी पूजा को कुछ दिन पहले एक पुत्री पैदा हुई थी। बुधवार को बाइक सवार तीन युवक आए। खुद को किन्नर बताते हुए पूजा की सास भागीरथी को बातों में उलझा लिया, नेग मांगने लगे। भागीरथी ने कहा कि अभी पैसा नहीं है। दूसरे दिन आने के लिए कहा। इस बीच दो बदमाश घर में घुस गए और महिला से कहा कि कान की बाली दो। बच्ची की झाड़ फूंक कर वापस कर देंगे। झांसे में आकर पूजा ने बाली दे दी। बदमाश गहना लेकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...