फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना के हसवा पुलिस चौकी के पास शुक्रवार शाम सराफ के बेटे के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। सराफ के बेटे ने अपनी किन्नर प्रेमिका को रुपये देने के लिये जेवर बेच दिये और पिता की डांट से बचने के लिये लूट की झूठी साजिश रची थी। पुलिस लूट की फर्जी सूचना देने वाले सराफ के बेटे और साजिश में शामिल तीन किन्नर, एक सराफा दुकानदार सहित छह को गिरफ्तार किया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि नरैनी निवासी सूरज दीक्षित ने अपने साथ लूट की सूचना दी थी। खुलासे के लिए थरियांव पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीमें लगाई थी। विवेचना के दौरान सामने आया कि लूट की घटना फर्जी है। सूरज नौटंकी का ठेका लेता है। जिसमें उसकी मुलाकात किन्नर परी उर्फ अनुज से करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसी के साथ काम क...