नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली नगर निगम में सत्ता में सियासी उठापटक जारी है। मंगलवार को दिल्ली की एकमात्र किन्नर पार्षद बॉबी ने आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया। बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से वर्ष 2022 में आप के टिकट से चुनाव जीता था। अब उन्होंने आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल की नए राजनीतिक दल इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया। इस बीच इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के सुप्रीमो मुकेश गोयल के दावे से बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं।कई निगम पार्षद हमारे संपर्क में : मुकेश गोयल इस घटनाक्रम के बाद अब इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) के पार्षदों की सदन में संख्या 16 तक पहुंच गई है। इस बीच इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) के मुकेश गोयल के एक तगड़े दावे से बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिले हैं। मुकेश गोयल ने संकेत दिए हैं कि...