मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- पुरकाजी। थाना पुरकाजी में किन्नर पर हुई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद व तीन अज्ञात सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार की देर रात्रि क्षेत्र के गांव मेघा चंदन निवासी रिया किन्नर कार में बैठकर अपने घर जा रही थी। कार को चालक चला रहा था। रोड पर गगन भट्टे के निकट बाइक पर सवार आए बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी जिसमें किन्नर बाल -बाल बच गई थी लेकिन फायरिंग से कर किसी से टूट गया था। किन्नर ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसआई नरेश सिंह ने बताया कि पुरकाजी के नसीम व हरिनगर के सचिन, सहिंदा, महेश, अजीत नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ फायरिंग करने,धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया के उक्त मामले की बारीकी से जांच कर रही है।...