कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सौरई खुर्द गांव निवासी शिव कुमार किन्नर ने कोखराज पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह शनिवार को अपने गुरु छाया मिश्रा के साथ ननिहाल गई थी। आरोप है कि वापस लौटते समय बम्हरौली ओवरब्रिज के नीचे कुछ साथी किन्नरों ने उसे रोककर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित के मुताबिक हमलावरों ने साथ गुरु छाया को भी पीटा। दोनों पक्षों के बीच नेग वसूलने का विवाद बताया जा रहा है। मामले में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...