शाहजहांपुर, मार्च 4 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक किन्नर ने युवक पर घर में घुस कर दुराचार करने का आरोप लगाया है। किन्नर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किन्नर ने मंगलवार को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया कि वह ईदगाह क्षेत्र में पर एक मकान में किराए पर रहकर अपना गुजर बसर करती है। एक मार्च की दोपहर लगभग एक बजे बर्कजई निवासी एक युवक अपने साथी के साथ नाजायज तमंचा लेकर उसके घर में घुस आया। कमरा अंदर बंद कर उसके साथ दुराचार किया। उसके पर्स में रखे बीस हजार रुपए भी छीन लिए। विरोध करने पर उसे मारापीटा। तमंचे की बट से सिर पर प्रहार किया। जाते जाते मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे गया। किन्नर ने बताया कि युवक दबंग किस्म का है। उस पर कई मुकदमे भी दर्ज है। किन्नर ...