बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में तांत्रिक के वेश में ठगी करने वाला एक व्यक्ति चर्चा में है। आरोप है कि खुद को किन्नर तांत्रिक बताकर वह लोगों को काले जादू से मुक्ति दिलाने का झांसा देता है और ठगी कर फरार हो जाता है। तांत्रिक ने सोथा खेल और लालपुल क्षेत्र में दो लोगों, सर्राफ सहित कई लोगों को अपना शिकार बनाया। दोनों ही पीड़ितों ने शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पहले मामले में सोथा खेल के रहने वाले आरिफ ने बताया कि छोटे सरकार की ज़ियारत पर मिले एक कथित तांत्रिक ने उसके परिवार से बीमारी और नशे की समस्या दूर करने का वादा किया। 10 जुलाई को तांत्रिक उसके घर पहुंचा। तंत्र साधना के बहाने कमरे में बंद हो गया और सुबह पता चला कि बेड में रखा सात ग्राम सोने का हार गायब है। आरिफ ने बताया कि तांत्रिक ने लालपुल निवासी एक व्यक...