गोरखपुर, नवम्बर 5 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर में किराए के मकान में रह रही एक किन्नर को मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल कर संबंध बनाने के लिए दबाव डालने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। किन्नर अकांक्षा पांडेय की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मोहरीपुर में रहकर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के लिए काम करती हैं। 29 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर अभद्र बात करते हुए संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि धमकी भरी बातचीत की रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल में सुरक्षित है और उसे अपनी जान का खतरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...