गोरखपुर, फरवरी 11 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर से सटे रहीमाबाद में सोमवार की रात को प्रिया नाम की किन्नर पर गोली चलने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रिया ने तान्या किन्नर और बिजली किन्नर के अलावा दो युवकों को आरोपित बनाया है। क्षेत्र के टड़वा खुर्द निवासी राम करण उर्फ प्रिया किन्नर पुत्र लालबिहारी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया सोमवार की रात आठ बजे दूसरे के घर से भोजन कर लौट रही थी। एक बाइक पर सवार दो युवक पहले से ही घात लगाए बैठे थे। रास्ते में देखते ही एक युवक ने फायरिंग कर दी लेकिन पहली गोली नहीं लगी। दूसरी गोली दाहिने हाथ में लगी है। सीएचसी पर इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पीड़िता किन्नर प्रिया का आरोप है कि क्षेत्र के बंटवारे को लेकर विवाद चल...