संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा क्षेत्र में निवास कर रहे आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थानान्तर्गत पिकड़घाड़ा गांव निवासी एक दलित किन्नर ने एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है। वह उस युवक के साथ ही निवास कर रहा है। किन्नर और आरोपी युवक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में तन्नू किन्नर पुत्र तिलकधारी ने बताया कि वह दलित जाति का है और जन्म से किन्नर है। थाना क्षेत्र के स्थानीय धनघटा गांव निवासी रवी यादव पुत्र स्व. वीरचन्द यादव उससे दोस्ती कर लिया। वह उसके साथ ही रहता था और उससे काफी रुपया उधार ले लिया है। उसके बाद पुनः रूपए की मांग करने लगा। जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो उसे जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मार देने की...