गोरखपुर, जून 30 -- हरनही/बांसगांव हिटी। बांसगांव इलाके के बेलूडीहा गांव के दो घरों में किन्नर के वेश में घुसकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित इसके पहले भी कई बार इस तरह की वारदात कर चुके हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटी गई सोने की बाली, कुंडल, नकदी व घटना में इस्तेमाल चार पहिया वाहन को बरामद किया है। रविवार को पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के घुटमा निवासी तस्लीम अहमद, अमराना पत्नी लटन व सजबुननिशान पत्नी मेहताब आलम के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, 23 जून को बांसगांव थाना क्षेत्र के बेलूडीहा गांव की सुनीता देवी पत्नी योगेन्द्र पांडेय और उनके पड़ोसी के घर में आरोपितों ने वारदात क...