शामली, नवम्बर 8 -- शहर कोतवाली के मौहल्ला पंसारियान में किन्नर के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किन्नर के घर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने रसोइये को गिरफ्तार कर पांच लाख की नगदी समेत 61 लाख के सोने चांदी के गहने बरामद किए है, जिसमें 38 तौले सोना शामिल है। जिसमें पांच सोने के बिस्कुट, दो मोहर व अन्य आभूषण बरामद किए है। गत 20 अक्टूबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौशाला रोड निवासी अजीम किन्नर चेला शकील के घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने व चांदी के आभूषण और लाखों रूपये की नकदी चोरी की गई थी। पीडित ने चोरी की घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल एक शातिर चोर गौरव पुत्र रा...