बदायूं, अक्टूबर 22 -- किचन की खिड़की तोड़कर किन्नर के घर में नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर डकैती की बारदात को अंजाम दिया। बदमाश सात सौ ग्राम सोना और 35 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा किन्नर के पड़ोसी के घर में भी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। डकैती के बाद बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए ताकि पुलिस के पास कोई सबूत न बचे। घटना के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके निरीक्षण किया है। जबकि एसएसपी ने चार टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है। मामला बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा के ओरछी चौराहे का है। यहां की रहने वाली टीना किन्नर के घर पर मंगलवार तड़के डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। टीना के भाई विजय ने बताया कि उनके घर में 8 से 9 नकाबपोश बदमाश असलहा लेकर घुसे थे। उन्होंने पहले...