हिन्दुस्तान टीम, अक्टूबर 27 -- यूपी के बदायूं में गन पॉइंट पर किन्नर के घर डकैती डालने वाले नौ डकैतों को पुलिस ने सातवें दिन मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो डकैत घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार डकैतों के पास से पुलिस ने 700 ग्राम सोना, दो किलो 200 ग्राम चांदी, आठ लाख 35 हजार रुपये नगद, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी में मंगलवार, 21 अक्तूबर की सुबह टीना किन्नर के घर रसोईघर की खिड़की काटकर नकाबपोश बदमाश घुस गए। बदमाशों ने टीना, उनके भाई विजय और विजय की पत्नी को गन पॉइंट पर लेकर घर में डकैती डाली। डकैतों ने पहले टीना, विजय और उनकी पत्नी के पहने हुए गहने व जेवर उतरवाए। जब उन्होंने विरोध किया तो डकैतों ने उनके साथ मारप...