नई दिल्ली, जून 20 -- जयपुर की सेंट्रल जेल, जहां समय ठहर जाता है और अपराध अपने हिसाब से कहानियां गढ़ता है, वहां गुरुवार की शाम एक ऐसा अध्याय जुड़ गया जिसने जेल प्रशासन, पुलिस और कैदियों तक को सन्न कर दिया। बैरक नंबर-8 में बंद एक उम्रकैद का कैदी अचानक संदिग्ध हालातों में मृत मिला-वह भी बाथरूम में कपड़े के फंदे से झूलता हुआ। यह कैदी था नरेश मूलानी उर्फ नीशू (34), जो साल 2022 में किन्नर की निर्मम हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था। मूल रूप से नाहरगढ़ इलाके के 'बगरू वालों का रास्ता' का रहने वाला नरेश, अब तक शांत स्वभाव का माना जा रहा था। लेकिन गुरुवार की शाम तक किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा-या शायद उठाया गया? 5 बजे की खामोशी, फिर एक दिल दहला देने वाली खोज शाम करीब 5 बजे जेल में सामान्य दिनचर्या चल रही थी। कैदी इधर-...