मऊ, अक्टूबर 9 -- घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नेग लेने के बहाने किन्नर का भेष धारणकर आभूषण की ठगी करने का भंडाफोड़ बुधवार को घोसी कोतवाली पुलिस टीम ने किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरौली मोड़ से एक पुरुष समेत चार महिलाओं को किन्नर का भेष बनाकर आभूषण की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ठगी के 5200 नकदी, चोरी की एन्ड्रायड मोबाइल, ई-रिक्शा समेत अन्य सामान बरामद किए। थाना घोसी पुलिस टीम को काफी दिनों से किन्नर का भेष धारण करके ठगी की शिकायत मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक घोसी प्रमेन्द्र कुमार सिंह पूरे मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुटे थे। इस बीच बुधवार भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि किन्नर का भेष धारण करके ठगी करने वाले कुछ लोग किसी बड़ी घटना ...