प्रयागराज, जनवरी 15 -- कुम्भ मेले के बाद माघ मेले में भी किन्नर अखाड़ों का वर्चस्व दिखाई देगा। अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी मकर संक्रांति पर प्रयागराज पहुंच गईं। उन्होंने किन्नर अखाड़े में शुक्रवार को 10 श्रीमहंत, महामंडलेश्वर बनाने का ऐलान किया। प्रयागराज आगमन पर समाजसेवियों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम संगम लोवर मार्ग पर लगे अखाड़े के शिविर में दोपहर 12 बजे से होगा। वहीं, सनातनी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि 'टीना मां' ने भी शुक्रवार को पट्टाभिषेक की घोषणा की है। उन्होंने सात महामंडलेश्वर और एक महंत का पट्टाभिषेक करने के लिए कहा। कार्यक्रम मेला क्षेत्र के अलोपशंकरी मार्ग पर होगा। सनातनी किन्नर अखाड़े के संत पहले किन्नर अखाड़े में ही शामिल थे। महाकुम्भ में अभिनेत्...