प्रयागराज, फरवरी 10 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और मजबूती के लिए सोमवार को ब्रह्मबेला में किन्नर अखाड़ा में पांच महामंडलेश्वर और पांच श्रीमहंत का पट्टाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की मजबूती के लिए देश और विदेश के लोगों को जोड़ा जा रहा है जिससे कि सनातन धर्म को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि देश में कई स्थानों से धर्म परिवर्तन की खबरें आ रही है उसको सख्ती से रोका जाएगा और सनातन धर्म को मजबूती प्रदान की जाएगी। अखाड़े में पूनम नंद गिरि, आशानंद गिरि और दिल्ली से श्रीजी नंद गिरि, सीतापुर से काजल नंद गिरि और वृंदावन से मनुनंद गिरि को महामंडलेश्वर बनाया गया है। इंदौर से अंबिका नंद गिरि, प्रयागराज से संध्या नंद गिरि और संजनानंद...