प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- किन्नर अखाड़े की ओर से ओल्ड जीटी रोड संगम लोवर चौराहे पर मंगलवार को शिविर का विधिविधान से भूमि पूजन किया गया। पूजन किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर ने कहा कि इस बार माघ मेले में बड़ी संख्या में देश-विदेश के किन्नर संत कल्पवास करेंगे। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर कल्याणी नंद गिरि, महंत सरस्वती नंद गिरि, कामाक्षी नंद गिरि, हर्षिता नंद गिरि, शिवानी नंद गिरि, मनीषा नंद गिरि, अंजलि नंद गिरि, आराधना नंद गिरि, मोहिनी नंद गिरि, वैशाली नंद गिरि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...