प्रयागराज, जनवरी 30 -- किन्नर अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने गुरुवार को पांच महामंडलेश्वर और चार श्रीमहंत बनाएं हैं। सभी महामंडलेश्वर और श्रीमहंत का इसके पूर्व पिंडदान और संन्यास दीक्षा संगम पर विधिविधान से हुआ। उसके बाद किन्नर अखाड़ा के शिविर में किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर महेन्द्रानंद गिरि और जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरि ने आशीष दिया। महामंडलेश्वर शंकरानंद गिरि महाराष्ट्र, महामंडलेश्वर स्वरूपा भारती राजस्थान, महामंडलेश्वर यशोधानंद गिरि और महामंडलेश्वर नारायणी नंद गिरि पुणे और महामंडलेश्वर सतीनंद गिरि को महामंडलेश्वर बनाया गया है। जबकि भैरवी नंद गिरि दिल्ली, सरस्वती नंद गिरि, दिव्यानी नंद गिरि दिल्ल...