प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुम्भ नगर। किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात बदमाशों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। बीते गुरुवार की रात महामण्डलेश्वर व उनकी तीन शिष्या चाकू से किए गए हमले में बुरी तरह जख्मी हो गई थीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है। फिलहाल घटना को वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। महाकुम्भ मेला के सेक्टर नंबर 16 में गुरुवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने महामण्डलेश्वर कल्याणी नंद गिरि की गाड़ी को आशीर्वाद लेने के बहाने रोका। इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने में महामण्डलेश्वर की तीन शिष्या भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सभी घायलों को बेली अस्पताल भर्ती कराया गया है। उधर, अन्नक्षेत्र थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं ...