बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में सीमा क्षेत्र के बंटवारे को लेकर किन्नरो के दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों गुटों के किन्नरों ने कोतवाली मे जमकर हंगामा मचाया। किन्नरों ने एक दूसरे के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पुलिस ने 24 से अधिक किन्नरो को शांति भंग में पाबंद कर दिया। सभी का सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया है। सोमवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच सीमा क्षेत्र के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष के 24 से अधिक किन्नर अपनी परियाद लेकर कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी दौरान कोतवाली परिसर के अंदर ही दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। किन्नरों ने हंगामा मचाया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा बुझाकर शा...