मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- थाना क्षेत्र की इस्लामनगर चौकी क्षेत्र में अगवानपुर और भोजपुर के किन्नर क्षेत्र के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई किन्नर घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने मेडिकल आदि कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। घटना की जानकारी पर जिला रामपुर, मुरादाबाद और ठाकुरद्वारा सहित बड़ी संख्या में किन्नर थाने पहुंच गए और आपसी सहमति से विवाद को निपटने के बाद सभी अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...