लखनऊ, सितम्बर 27 -- आलमबाग बस अड्डे के पास शुक्रवार रात आगरा जा रही रोडवेज बस में किन्नर घुस गए। वह सवारी पर रुपये देने का दबाव बनाने लगे। एक व्यक्ति ने 10 रुपये दिए तो किन्नर ने उसे तमाचा जड़ दिया। विरोध पर पीड़ित की पत्नी और बच्चों को भी पीटा। तहरीर पर आलमबाग पुलिस एक नामजद समेत छह अज्ञात किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कुशीनगर के रविंद्र नगर निवासी गुड्डी देवी के मुताबिक वह शुक्रवार देर रात पति अविनाश गुप्ता व दो बच्चों के साथ आगरा जाने के लिए रोडवेज बस पर बैठी थी। बस आलमबाग बस अड्डे से निकलकर छोटी मस्जिद के पास पहुंची तभी शिवानी किन्नर छह अन्य किन्नर साथियों के साथ बस में घुस आई। वह सभी रुपये देने का दबाव बनाने लगे। पति अविनाश ने 10 रुपये दे दिये। कम रुपये होने की बात कहकर आरोपी झगड़ने लगे। पति द्वारा विरोध जताने पर आरो...