मऊ, जून 19 -- घोसी/अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमिला के थानीदास में भवन स्वामी और परिजनों को बंटवारे के विवाद में पूछताछ के लिए थाने लाने पर किन्नरों ने बुधवार की शाम को जमकर बवाल काटा। किन्नरों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। घंटों हंगामे के बाद भवन स्वामी और परिजनों को छोड़े जाने के बाद किन्नरों का हंगामा शांत हुआ। इस दौरान पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के थानीदास स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर दर्जनों की संख्या में किन्नर रहते थे। बुधवार की शाम को भवन स्वामी और उसके पट्टीदार के बीच बंटवारे के विवाद को लेकर घोसी कोतवाली पुलिस टीम भवन स्वामी और उसके दो परिजनों को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई थी। जैसे ही किन्नरों को इसकी सूचना मिली वे आक्रोशित हो गए। एक दर्जन से अधिक किन्नर अर्द्धनग्न ह...