रामगढ़, नवम्बर 11 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। रामगढ़ जिले के उपायुक्त के निर्देशानुसार, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक विशेष समूह का गठन हुआ। समूह का नाम "किन्नर उत्थान समिति" रखा गया है। जिसमें कुल 5 ट्रांसजेंडर सदस्य शामिल हैं। इस समिति के गठन का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें आजीविका के साधनों से जोड़ना और समाज में समान अवसर प्रदान करना है। जेएसएलपीएस के अधिकारियों ने बताया कि "किन्नर उत्थान समिति" के माध्यम से सदस्यों को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके तहत समूह के सदस्यों को बैंकिंग, उद्यमिता विकास, लघु व्यवसाय संचालन तथा आजीविका ...