हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के बस स्टैंड के समीप रविवार को किन्नरों के दो गुटों में हुई खूनी झड़प के बाद मामले में पुलिस ने अभी तक किसी पक्ष से कोई कार्रवाई नहीं की है। वही अफसाना गुट ने दूसरे गुट की अंजना के समक्ष राजीनामा का प्रस्ताव रखा है। अंजना अपने गुट के घायलों का सदर अस्पताल में उपचार करा रही है। इस वजह से समझौते की गाड़ी फिलहाल आगे नहीं बढ़ सकी है। रविवार को तड़के नेग मांगने के विवाद में किन्नरों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। इस संघर्ष में अफसाना गुट के दो दर्जन किन्नर और युवकों ने अंजना गुट के मंजीरा वादक शिवपूजन तथा वाहन चालक हरिपूजन को धारदार हथियारों एवं लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया था। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर सौंप थी। पुलिस अभी तक इस प्रकरण में तटस्थ है। किसी भी पक्ष की कोई का...