गया, नवम्बर 9 -- किन्नरों के लिए अलग पढ़ाई की व्यवस्था हो। जिले में बेघर किन्नरों के लिए एक आश्रम की भी व्यवस्था हो। वैसे किन्नर जिनका कोई आश्रय नहीं है वह रह सके। उक्त बातें डेल्हा न्यू कॉलोनी में जिला विधिक जागरूकता शिविर के दौरान अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार समिति के कोषाध्यक्ष शांति नायक उर्फ सुरेश किन्नर ने कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आधार में स्त्री व पुरुष के साथ थर्ड जेंडर का जिक्र होता है। वैसे ही रेलवे कोच में भी थर्ड जेंडर के लिए सीट आरक्षित हो। स्टेशन या सार्वजनिक स्थलों पर महिला व पुरुष शौचालय के साथ थर्ड जेंडर के शौचालय भी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि किन्नरों के अपने हक के लिए एकजुट होना होगा। इतना ही नहीं अपने माता-पिता की संपत्ति में उनका भी हक मिलना चाहिए। इस मौके पर आशा, सोनाली, नगवाशो, निभा सहित अन्य किन्नर मौजूद रहे। ...