कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता मूरतगंज बाजार में शुक्रवार को किन्नरों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, एफआईआर एक ही पक्ष की तहरीर पर लिखी की गई है। एसएचओ ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। मूरतगंज बाजार में शुक्रवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। बधाई मांगने को लेकर हुए झगड़े के बाद किन्नरों ने हाईवे पर हंगामा किया था। काफी देर बाद पुलिस मामला शांत करा सकी थी। मामले में एक पक्ष से नगर पालिका परिषद भरवारी के सरजू दास नगर निवासी किन्नर आयशा की तहरीर पर कल्याणी किन्नर, छोटी बेगम, शिवानी किन्नर, निशा किन्नर, चारू किन्नर, राहुल मुरादाबादी व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा का कहना है कि एक ही पक्ष ...