भदोही, जनवरी 15 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। किन्नरों के बीच आपसी विवाद का मामला बुधवार को थाने पर पहुंचा था। उस दौरान धर्म परिवर्तन कराने तक की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को जाकर पूछताछ किया। दावा किया कि बधाई को लेकर विवाद हुआ था। प्रभारी निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि बिजली किन्नर निवासी फाटक गली द्वारा मंजू हाजी किन्नर तथा लालचंद्र उर्फ पूजा किन्नर के विरुद्ध बधाई नहीं मांगने की धमकी देने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था। एक पक्ष ने धर्म परिवर्तन की बात कही, जिस पर मामले की जांच एसपी के आदेश पर किया गया। दावा किया कि जांच में पता चला कि बिजली किन्नर बधाई मांगने के लिए अपना क्षेत्र बढ़ाना चाहती है। उनकी गुरु मंजू हाजी द्वारा पूर्व में बधाई मांगने का क्षेत्र निर्धारित क...