बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली के लौकिहवा मोहल्ले में बधाई मांगने गई किन्नरों के साथ विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है। दो सितम्बर को हुई इस घटना में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात किन्नर समुदाय के लोगों के खिलाफ क्रास केस दर्ज कर लिया है। लौकिहवा निवासी वैष्णवी शुक्ल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि गत दो सितंबर को उनके घर पर किन्नरों का एक समूह आया। उस समय वह घर पर उनके देवर थे। वह अपने बीमार बच्चे की दवा-इलाज कराने के लिए ओपेक चिकित्सालय कैली गई थीं। आरोप है कि थोड़ी देर बाद देवर ने फोन करके बताया कि कुछ किन्नर घर पर आए हुए हैं। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। यह जान वैष्णवी ने अपने पति को फोन लगाया। थोड़ी देर बाद पति, ससुर के साथ घर पहुंचे तो किन्नरों के समुदाय न...