गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- भाई की मौत का बदला लेने के लिए गोली मारी थी पुलिस बाकी चार आरोपियों की तलाश कर रही मोदीनगर, संवाददाता। नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में दस दिन पहले सिर में गोली मारकर हुई अहसान की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अहसान को मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया है। मोदीनगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में 16 अक्तूबर को मकान की सफाई करने आए किन्नरों के कार चालक अहसान को दौड़ाकर बीच रास्ते में सिर में चार गोली मारी थीं। मामले में मृतक की पत्नी फरजाना ने सुहैल, मेजर, सादिम, राशिद निवासी गांव मछरी, मोमीन निवासी नोएडा और आबिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। एसीपी म...