रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- खटीमा, संवाददाता। त्रिदेव कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी तथा वार्ड नंबर 19 खेतलसंडा खाम के निवासियों ने खटीमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में किन्नरों द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने एवं विगत दिनों हुई चोरियों के खुलासे की मांग की है। कहा कि विगत दिनों क्षेत्र में कुछ चोरियां हुई थीं जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा ज्ञापन में लिखा है कि किन्नर समाज के लोग गृह प्रवेश, शिशु जन्म, जनेऊ संस्कार, रिटायरमेंट एवं शादी विवाह में पहुंचकर 51000 की मांग करते हैं। नेग की मांग करने के दौरान जो हरकतें की जाती हैं जिसकी वजह से डर का माहौल बना रहता है तथा समाज और परिवार का माहौल भी खराब होता है। इस मामले में पुलिस प्रशासन को पूर्व में भी सूचना दी गई थी जिस पर कोई कार्रवाई...