गुमला, मई 12 -- बसिया। प्रखंड के किन्दिरकेला गांव में जिला परिषद मद के 15वें वित्त से बनने वाली तीन सौ फीट नाली निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडुंग ने किया। यह नाली तूफानी खान के घर से शेख मुजलिम के घर तक बनेगी। बरसात में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की मांग पर जिप सदस्य ने नाली निर्माण का प्रस्ताव जिला परिषद बैठक में रखकर पारित कराया। शिलान्यास कार्यक्रम में मुंतजिर खान, मुबारक खान, तैयब खान, सुलेमान खान, मजलूम खान, शेख तकसीम व शेख हफीफ़ समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...